|सहरसा से बबली गोविन्द।18 अगस्त 2013|
रविवार को मनौरी गांव निवासी 45 वर्षीय किसान सुनील यादव
की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यादव बहियार से पशुचारा लेकर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में डेंगराही बहियार के पुल के सामने पूर्व से घात लगाए सात-आठ की
संख्या में बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। गोलीबारी के बाद अपराधियों
ने मृतक के घर पर जाकर भतीजा दिलीप यादव व कारी यादव के साथ भी मारपीट की। मृतक के
भाई के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन
में लगी हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इन पंक्तियों के लिखे
जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सहरसा में किसान की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2013
Rating:

No comments: