|संवाददाता|01 अगस्त 2013|
जिले में बिजली विभाग की लगातार छापेमारी जारी है और
अवैध कनेक्शन या फिर बिना कनेक्शन के बिजली जलाने वालों की धर-पकड़ जारी है.
आज की
छापेमारी में तीन आटा चक्की में बिजली कनेक्शन को अवैध पाया गया. बिजली विभाग के
एसडीओ अभय रंजन के नेतृत्व में टीम ने गम्हरिया थानाक्षेत्र में संतोष चौधरी और
सुनील यादव के आटा चक्की मिल में की गई जांच में पाया कि यहाँ बिना कनेक्शन के ही
बिजली का उपभोग काफी दिनों से किया जाता रहा है. विभाग ने दोनों व्यक्तियों पर 3
लाख 91 हजार रूपये प्रत्येक का जुर्माना ठोंका. इसी तरह सिंहेश्वर में रघुनाथ साह
के आटा चक्की मिल में बिजली का कनेक्शन लेकर मीटर तो लगाया गया था, पर मीटर को
बायपास कर चक्की को बिजली से चलाया जा रहा था. रघुनाथ साह पर विभाग ने 78 हजार आठ
सौ बेरासी रूपये का जुर्माना ठोका.
बिजली विभाग की छापेमारी: कई मिल चल रहे थे अवैध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2013
Rating:
No comments: