मधेपुरा के जिला मुख्यालय स्थित गोशाला परिसर में बन
रहे विशालकाय वासुदेव श्री कृष्ण मंदिर के छत की ढलाई का काम गत 30 जुलाई को पूरा
कर लिया गया है. जनसहयोग से बने इस काम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान
वासुदेव श्रीकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष परमेश्वरी यादव, मधेपुरा के एसडीओ बिमल
कुमार सिंह, टीपी कॉलेज के प्राचार्य डा० प्रो० सुरेश प्रसाद यादव, डा० सीताराम
यादव, डा० दिलीप कुमार सिंह, डा० प्रो० शिव नारायण यादव, डा० प्रो० आर.के.पी. रमण,
उपाध्यक्ष राजेश मेहता, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, अमरेन्द्र यादव, कामेश्वर
यादव, अजय कुमार शिक्षक द्वय, भूषण यादव, मिंटू जी, शशि जी, चन्दन, डा०
पी.के.मधुकर, आलोक कुमार निरंजन, ठाकुर जी, किशोर जी, ललन, रामधीन यादव, सिकंदर
रतन, ललटू, सत्यवान सज्जन समेत सैंकडों लोग उपस्थित थे.
मंदिर
ढलाई में सामान से बड़ा सहयोग करने वालों में अजय कुमार, मुनचुन ट्रेडर्स, ललटू जी,
रविन्द्र मुरहो तथा महेश जी आदि का नाम काफी महत्वपूर्ण है.
समिति
के अध्यक्ष परमेश्वरी यादव ने जानकारी दी कि दस हजार वर्ग फीट में बन रहा
श्रीकृष्ण का यह मंदिर भारतवर्ष में दूसरा सबसे बड़ा होगा. बचे हुए भाग का काम भी
जल्द ही पूरा हो जाएगा. जनसहयोग के लिए मंदिर समिति ने सबका आभार व्यक्त किया.
निर्माणाधीन विशालकाय श्रीकृष्ण मंदिर के छत की ढलाई का काम पूरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 02, 2013
Rating:
No comments: