|शिव प्रकाश चन्द्र|17 जुलाई 2013|
सदियों से दबाई गई महिलायें अब सरकार और क़ानून का शह
पाकर मर्दों के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने में कसर बाक़ी नहीं रखना चाहती है. मौका
मिलने पर वे पुरुषों की पिटाई करने में भी पीछे नहीं हटती है. आज मधेपुरा के
न्यायालय परिसर में जब एक महिला ने एक पुरुष की पिटाई शुरू की तो देखने वालों की
भीड़ जमा हो गई. झिटकिया, सिंहेश्वर की महिला रंजू देवी का कहना था कि इस पुरुष
भूपेंद्र यादव से उसका जमीन का झगड़ा है. आज न्यायालय आते समय मधेपुरा के भिरखी चौक
पर इसने मेरा गला पकड़ लिया और चांदी का नेकलेस छीन लिया. वहां तो वह उसका कुछ नईं
बिगाड़ सकी, पर अब यहाँ उसका मरम्मत कर रही है. जबकि आरोपी ने ऐसी किसी बात से
इनकार किया.
जो भी
हो, लोगों के हस्तक्षेप के बाद महिला शांत हुई.
सरेआम एक महिला ने पुरुष को पीटा: देखें पिटाई का वीडियो
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2013
Rating:
No comments: