मिड-डे मील ने ली मधेपुरा में भी एक मासूम की जान

|आर.एन.यादव|17 जुलाई 2013|
जिले के आलमनगर प्रखंड मुख्यालय के सोनवर्षा मध्य विद्यालय में शिक्षक और रसोईया की लापरवाही के कारण करीब एक सप्ताह पहले गर्म दाल गिरने से बुरी तरह झुलसे 6 बच्चों में एक प्रीति कुमारी ने इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया है.  सोनवर्षा मध्य विद्यालय मासूमों के झुलसने का कारण था यहाँ मध्यान्ह भोजन बनने का चूल्हा जिसे ईंट खड़ी करके बनाया गया था. खाना खाने के लिए जब बच्चे एकाएक कमरे में घुसे तो ईंट के चूल्हे पर रखे गर्म दाल के टब में ठोकर लग गया जिससे दाल का टब उलट गया और वहां मौजूद आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह झुलस गये थे.
      देखा जाय तो सरकारी अधिकाँश योजनाएं जहाँ खाओ-पकाओ साबित हो रही है वहीं अब ये विभिन्न कारणों से जानलेवा भी बन गया है. बता दें कि आलमनगर में जिस समय ये घटना घटी थी उस समय सभी शिक्षक बगल के कस्तूरबा विद्यालय में आराम फरमा रहे थे.
मिड-डे मील ने ली मधेपुरा में भी एक मासूम की जान मिड-डे मील ने ली मधेपुरा में भी एक मासूम की जान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.