|राजीव रंजन|16 जुलाई 2013|
सिंहेश्वर मंदिर से शादी समारोह में भाग लेकर लौट
रहे जिले के महुआ अरजपुर के करीब दो दर्जन लोगों को ये पता नहीं था कि दुर्घटना
उनका इन्तजार कर रही है. जिला मुख्यालय के बिजली ऑफिस के पास आज सुबह करीब 6 बजे एक
टेम्पो को ओवरटेक करने में मैजिक गाड़ी पलट गई जिससे मैजिक में सवार करीब दो दर्जन
लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकाँश महिलायें तथा बच्चे शामिल हैं.
      घायलों
को सदर अस्पताल मधेपुरा में दाखिल कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. हालांकि
सभी घायल खतरे से बाहर बताये गए हैं.
मैजिक पलटी: अधिकाँश महिलायें सहित दो दर्जन घायल
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 16, 2013
 
        Rating: 
      
No comments: