|मुरारी कुमार सिंह|02 जुलाई 2013|
एक तो 55 साल के इस शख्स ने दलित महिला के साथ जबरन
दुष्कर्म किया ऊपर से जब महिला ने विरोध किया तो दबंग दुष्कर्मी ने उसकी जमकर
पिटाई की और बुरी तरह घायल कर दिया. महिला ने अपने साथ हुए घटना को पुलिस में दर्ज
कराते हुए आरोपी महेंद्र यादव को गिरफ्तार करने की मांग की थी. कुमारखंड थाना के
रानीपट्टी गाँव में इस कुकर्म को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी फरार चल रहा था और
गाँव के आसपास ही रहकर पुलिस के साथ लुका-छिपी खेल रहा था.
पर
लुका-छिपी के इस खेल को खतम कर दिया बेलाडी ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह ने जब
उन्हें यह पता चला कि दबंग दुष्कर्मी रानीपट्टी हाट पर है. हाट से महेंद्र को दबोच
कर पुलिस ने अब उसे जेल की हवा खाने को भेज दिया है.
55 साल का ‘दबंग’ दुष्कर्मी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 02, 2013
Rating:

No comments: