|मुरारी कुमार सिंह|19 जुलाई 2013|
रफ़्तार इन दिनों जिंदगी की रफ़्तार को घटा रही है. जल्दी
पहुँचने की चाहत में कई लोग मंजिल तक पहुँचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार बन
जाते हैं. और इन दिनों ट्रक से दुर्घटना भी काफी बढ़ गई है और जाहिर सी बात है इतने
भारी सवारी से टकराने पर छोटी मोटी गाड़ियों का काफी कुछ बिगड़ जाता है.
मधेपुरा सहरसा
रोड में आज रफ़्तार से एक और जिंदगी थमने वाली थी, पर बाल-बाल बच गया मारूति का
ड्राइवर. घटना कॉमर्स कॉलेज के पास की है जहाँ सहरसा से तेज रफ़्तार से आ रही एक
मारूती अल्टो कार (BR 1 AJ 7630) एक लोडेड ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि
इलाका एक जोर की आवाज से गूँज गया. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पर ड्राइवर
बाल-बाल बच गया. कमांडो दस्ते ने मौके पर पहुँच कर कार और ट्रक (WB 65 B 2830) को अपने कब्जे में ले
लिया. ट्रक मकई लाद कर धर्मकांटा पर वजन कराने जा रहा था.
इस
दुर्घटना के पीछे कि वजह दोनों ही वाहन चालकों का गति के कारण नियंत्रण खोना बताया
जाता है.
रफ़्तार से थमते-थमते बची जिंदगी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2013
Rating:

No comments: