|वि० सं०|03 जुलाई 2013|
बिहार में ‘सुशासन’ को अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘शू-शासन’ जैसा बना कर रख दिया है यानि
शासन उनके जूते की नोक पर. बिहार में पुलिस भी नहीं सुधर रही. पुलिस को ‘पब्लिक-फ्रेंडली’ बनाने के प्रयास का असर यह है
कि अब वे ‘मित्रवत’ होकर घूस मांगते हैं.
जिले के
शंकरपुर थाना के एकरार अहमद खान की बात ही कुछ निराली है. हाल में जहाँ उन्होंने थाना पर
से एक बलात्कारी को भगा दिया वहीं अब मारपीट के एक मामले में सुलह करने की कोशिश
में लगे दोनों पक्षों से सरे आम 30 हजार रूपये घूस मांगकर दर्शा दिया कि मधेपुरा
के पुलिस अधीक्षक भले ही ईमानदार हों, पर हम दरोगा उनसे कुछ नहीं सीखेंगे.
निष्कर्ष कि हम नहीं सुधरेंगे.
अथ श्री थानाध्यक्ष घूस कथा: देखें वीडियो
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2013
Rating:

No comments: