|शंकर कुमार सुमन|22 जुलाई 2013|
चौदह साल की पूजा (काल्पनिक नाम) ने कभी सपने में भी
नहीं सोचा था कि उसे बीमार पड़ने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी. श्रीनगर थाना के मधुबनी
के पास अघाद टोला के झोला छाप डॉक्टर अनिल कुमार मंडल उर्फ इमरजेंसी को गांव के
लोग अक्सर इमरजेंसी में इलाज के लिए घर बुलाया करते थे. पूजा का भी इलाज ‘इमरजेंसी’ ने शुरू किया, पर इस मनचले
चिकित्सक के मन में कुछ और ही चल रहा था. एक दिन मौका पाकर वह अपनी हैवानियत पर
उतर आया और करने लगा पूजा के साथ दुष्कर्म का प्रयास. पूजा की चीख सुनकर अगल-बगल
के लोग दौड़े तो झोला छाप डॉक्टर अपना झोला छोड़कर बाहर की ओर भागने लगा. लोगों ने करीब
आधा किलोमीटर तक खदेड़ कर आखिर उसे पकड़ ही लिया. और फिर लोग उसे लात-घूंसों से
पीटते हुए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
श्रीनगर पुलिस ने अनिल कुमार मंडल उर्फ इमरजेंसी
पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
झोला छाप डॉक्टर ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास: गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2013
Rating:
No comments: