|संवाददाता|22 जुलाई 2013|
अब जिले के समूह ‘घ’ के कर्मी भी अपने कार्यालय में स्मार्ट दिखेंगे तथा सलीके
के कपड़े के साथ-साथ समय पर कार्यालय भी पहुंचेंगे. बता दें कि बिहार प्रशासनिक
सुधार मिशन के तहत आई.एल. एंड एफ. एस. (ईटीएस) लिमिटेड द्वारा इन कर्मचारियों को
नौ दिवसे प्रशिक्षण देने का कार्य आज से मधेपुरा जिला मुख्यालय के कला भवन में
शुरू हो गया है जिसका उदघाटन जिला पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर
किया.
इस
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्मार्ट दिखने के अलावे कर्मचारियों को फोटोस्टेट, फैक्स
आदि तकनीक का प्रयोग, बातचीत का सलीका, अधिकारियों के जरूरत को भांपने की कला का
विकास और ऑफिस में फाइलों को सहेज कर रखने के तरीके का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इस मौके
पर ईटीएस के जोनल कॉर्डिनेटर आनंद कुमार सिंह, प्रशिक्षक चन्दन भारती, लीड
प्रशिक्षक राकेश कुमार तथा ऋचा प्रकाश भी मौजूद थे.
स्मार्ट दिखेंगे छोटे सरकारीकर्मी भी: प्रशिक्षण शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2013
Rating:

No comments: