भारतीय सिनेमा में ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म में कई हिट गाने लिखकर ख्याति पाने वाले मधेपुरा के
राजशेखर द्वारा आने वाली फिल्म ‘इशक’ के लिए लिखा गया गाना लोगों को झोमने पर मजबूर कर रहा है.
इशक आगामी 26 जुलाई को रिलीज होगी और इसके गाने अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ने लगे
है. खासकर राजशेखर का लिखा एक गाना ‘एन्ने-उन्ने हो गया, सब एन्ने उन्ने रे’ जिसका संगीत क्रिश्ना के द्वारा
दिया गया है को सुनकर लोग खुद को झूमने से नहीं रोक पा रहे हैं. इस गाने को स्वर
दिया है पेपोन, कीर्ति सागथिया, ममता शर्मा और तरुण सागर ने जबकि इसे रविकिशन,
प्रतीक बब्बर, अमायरा दस्तूर, राजेश्वरी सचदेव आदि पर फिल्माया गया है.
फिल्म
के बारे में राजशेखर मधेपुरा टाइम्स को बताते हैं कि ये विलियम सेक्सपियर के
उपन्यास रोमियो जूलियट से प्रेरित है और उसी का देशी संस्करण है जिसका अधिकाँश
फिल्मांकन वाराणसी में हुआ है. मनीष तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म ट्रेजेडी
है.
जो भी
हो, मधेपुरा सहित बिहार के लोगों के लिए ये गर्व की बात है कि इसमें गीत मधेपुरा
के राजशेखर द्वारा दिया गया है.
फिल्म ‘इशक’ में थिरकन पैदा कर रहा मधेपुरा के राजशेखर के गीत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 28, 2013
Rating:

No comments: