परिवहन विभाग: नियम लागू नहीं सिर्फ वसूली पर निगाह

|वि० सं०|14 जून 2013|
जिले में परिवहन से सम्बंधित नियमों की अनदेखी जगजाहिर है. नाबालिगों के द्वारा चलाये जा रहे टेम्पो सड़क पर दुर्घटना को अंजाम देने के लिए बेताब दिखते हैं. मानो तो पूरी सड़क ही स्टैंड है जहाँ मन तहां बस और टेम्पो रोक दो और सवारी चढाने लगो चाहे पीछे जाम ही क्यों न लग जाए.
      पर वसूली के मामले में मधेपुरा का परिवहन विभाग रिकार्ड तोड़ रहा है.गत अप्रैल माह में विभाग ने 46 हजार टारगेट के विरूद्ध करीब 51.83 लाख रूपये टैक्स और फाइन के रूप में वसूल किये. यानी टारगेट का 112 फीसदी. वहीं मई 2013 में टारगेट 54 लाख का था और वसूली हुई करीब 52.44 लाख रूपये यानी टारगेट का 97%.
      डीएम-मीडिया वीकली मीट में गुरूवार को मोटरयान निरीक्षक ने वसूली से सम्बंधित यह जानकारी दी. हालांकि कई नियमों को लागू करने में उन्होंने जिले में लागू सीमित नियमों को कारण बताया.
  जाहिर सी बात है अधिकार जताने के साथ कर्तव्य करना भी आवश्यक होना चाहिए.
परिवहन विभाग: नियम लागू नहीं सिर्फ वसूली पर निगाह परिवहन विभाग: नियम लागू नहीं सिर्फ वसूली पर निगाह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 14, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.