|पंकज भारतीय| 25 जून 2013|
बिहार के सुपौल के सरायगढ़ में केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क का
शिलान्यास रिमोट दबा कर किया. 552 किलोमीटर लम्बी सड़क का
निर्माण पश्चिम चंपारण के गोगरहिया से किशनगंज के गलगलिया तक होगा जिसमें 3545.96 करोड़ रूपये खर्च होंगे. इसके अलावा सरायगढ़ में ही
एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र का भी शिलान्यास किया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग दुहराई और न्याय के साथ विकास करने का संकल्प लेते हुए अपने पुराने राजनैतिक साथियों को याद किया. गृहमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि सड़क निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. सर्वधर्म सदभाव के साथ आगे बढ़ा जाएगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग दुहराई और न्याय के साथ विकास करने का संकल्प लेते हुए अपने पुराने राजनैतिक साथियों को याद किया. गृहमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि सड़क निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. सर्वधर्म सदभाव के साथ आगे बढ़ा जाएगा.
केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सुपौल में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2013
Rating:

No comments: