|संवाददाता| 25 जून 2013|
केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर गए सिंहेश्वर के
सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं. आखिरकार भारतीय सेना ने उन्हें सुरक्षित निकाल ही
लिया. सभी नौ यात्रियों में से नीलम देवी और द्रौपदी देवी सबसे पहले सिंहेश्वर
स्थित अपने घर पहुँच गई हैं. समाचार लिखने तक शेष यात्री मोकामा तक पहुँच चुके थे
जिनके आने का इन्तजार उनके परिजन कर रहे थे.
घर
पहुंची नीलम देवी और द्रौपदी देवी के मुताबिक सेना ने उन्हें मौत के मुंह से वापस
लाया और उनके मुताबिक सबसे बड़ी कृपा बाबा सिंहेश्वरनाथ की रही क्योंकि वे बाबा
भोले के रूप सिंहेश्वरनाथ की पूजा नियमित रूप से कर रही थी और चूंकि केदारनाथ और
बद्रीनाथ में भी बाबा भोले ही थे इसलिए वे बच गए.
सभी
यात्रियों की सकुशल वापसी से मधेपुरा जिले के लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
सिंहेश्वर के सभी नौ तीर्थयात्री केदारनाथ से सुरक्षित वापस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2013
Rating:

No comments: