सिविल सेवा की परीक्षा में मधेपुरा के वर्चस्व कुमार ने मारी बाजी

|आर.एन.यादव| 04 मई 2013|
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की परीक्षा में मधेपुरा के वर्चस्व कुमार ने कायम किया अपना वर्चस्व. वर्चस्व ने इस बड़ी सफलता को अर्जित कर मधेपुरा का नाम रौशन कर दिया. वर्चस्व कुमार इससे पहले सिविल सर्विस की परीक्षा में दो बार इंटरव्यू में असफल रहे थे. लेकिन इस बार अंतिम और तीसरी चांस में उन्होंने बाजी मार लीइनका रैंक 806 वां है.  
        फिलहाल वर्चस्व दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ फाईनल सत्र की परीक्षा दे रहे हैं. वर्चस्व के पिता के. के. मंडल सेवानिवृत विद्धान प्राध्यापक हैं जो मधेपुरा के कई सरकारी महाविद्यालयों में प्राचार्य के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं और साथ ही वे भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति भी रहे हैं. उनकी ईमानदारी की चर्चा आज भी होती है.
      सिविल सेवा में वर्चस्व का अंतिम चयन होने से उसके घर के लोगों सहित स्थानीय लोगों में भी खुशी व्याप्त है.
     मधेपुरा टाइम्स परिवार की ओर से वर्चस्व को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.
सिविल सेवा की परीक्षा में मधेपुरा के वर्चस्व कुमार ने मारी बाजी सिविल सेवा की परीक्षा में मधेपुरा के वर्चस्व कुमार ने मारी बाजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 04, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.