टूटा आमरण अनशन: 15 अगस्त से रेल चलने का लिखित आश्वासन

|संजय कुमार|24 अप्रैल 2013|
मधेपुरा-बनमनखी रेल परिचालन की मांग को लेकर मुरलीगंज स्टेशन पर सोमवार से चल रहा आमरण अनशन आज टूट गया. अनशन पर बैठे चारों अनशनकारियों को मधेपुरा के प्रभारी जिला पदाधिकारी मोहन राम, निर्माण विभाग के उप मुख्य अभियंता आलोक झा तथा रेल मंडल समस्तीपुर के उप मुख्य अभियंता सौरभ मिश्रा ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.
      अनशन एक लिखित समझौता के बाद टूटा जिसके अनुसार निर्माण विभाग के उप मुख्य अभियंता आलोक झा ने प्रभारी डीएम तथा रेल मंडल समस्तीपुर के उप मुख्य अभियंता के समक्ष कहा कि विगत पांच वर्षों में क्या हुआ इसकी जवाबदेही मुझपर न दी जाय. पर चूंकि रेल प्रारम्भ का काम निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है और मैं विभाग के उप मुख्य अभियंता की हैसियत से आप सबों को आश्वासन देता हूँ कि आगामी 15 अगस्त 2013 से मधेपुरा-बनमनखी रेल पथ पर ट्रेन दौड़ेगी.
इस आश्वासन के बाद प्रभारी जिला पदाधिकारी मोहन राम, आलोक झा, सौरभ मिश्रा आदि ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. अनशनकारियों ने अनशन में सहयोग देने के लिए दिनेश मिश्रा, प्रशांत यादव, बिनोद बाफना, विकास आनन्द, ब्रह्मानंद जायसवाल, ई. प्रभाष, प्रवेश यादव, प्रभात कुमार, प्रो० नागेन्द्र प्रसाद यादव समेत शहर के तमाम व्यवसायी वर्ग और बुद्धिजीवियों को धन्यवाद दिया.
टूटा आमरण अनशन: 15 अगस्त से रेल चलने का लिखित आश्वासन टूटा आमरण अनशन: 15 अगस्त से रेल चलने का लिखित आश्वासन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.