सड़क दुर्घटना में मौत, क्या दुर्घटना की रची गई थी साजिश ?

|राजीव रंजन| 24 अप्रैल 2013|
जिले के सिंहेश्वर थाना के लालपुर रामपट्टी के गम्हरिया टोला के अखिलेश झा की बीती रात हुई दुर्घटना में मौत को मृतक के परिवार वाले उसकी हत्या मान रहे हैं. अखिलेश झा की मौत मंगलवार की रात जिले के ग्वालपाड़ा मध्य विद्यालय के सामने ट्रैक्टर के धक्के से हो गई थी.
      मृतक के परिजनों का आरोप है कि अखिलेश को कल शाम में ही उसका एक मित्र विद्यानंद झा ले गया था और फिर रात में दुर्घटना में अखिलेश की मौत की खबर सामने आई. विद्यानंद पर ही अखिलेश की हत्या की साजिश के आरोप लगाये जा रहे हैं. परिजन का कहना है कि दुर्धटना के बाद अखिलेश को तड़पता छोड़ उसका मोबाइल तक लेकर फरार हो गया, जबकि उसे घायल अखिलेश की जान बचाने के प्रयास करने चाहिए थे.
      जो भी हो मामले की अग्रिम जांच की जा रही है और ट्रैक्टर को फिलहाल ग्वालपाड़ा थाना में रखा गया है. अब देखना है कि जांच के बाद परिजनों के आरोप कहाँ तक सत्य पाए जाते हैं.
सड़क दुर्घटना में मौत, क्या दुर्घटना की रची गई थी साजिश ? सड़क दुर्घटना में मौत, क्या दुर्घटना की रची गई थी साजिश ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.