|ओमप्रकाश|11
मार्च 2013|
महाशिवरात्रि के
अवसर पर जिले भर में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना के साथ बाबा भोले की बारात भी
निकाली गई. बाबा की बारात में जहाँ भगवान शंकर का रूप धरे कलाकारों को देखकर
श्रद्धालु मोहित हो रहे थे वहीं कुछ बारातों के साथ बारात को मूल रूप देने के
उद्येश्य से बारात के साथ भूत-प्रेत का रूप धारण किये कलाकार नाचते हुए चल रहे थे.
मधेपुरा जिले मुख्यालय में जहाँ विभिन्न
शिवमंदिरों से जुड़े भक्तों ने बारात निकाली वहीं सिघेश्वर मंदिर से निकली बारात
जिले का मुख्य आकर्षण बना. जिले के कई वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में निकाली
गई बारात को देखने लोगों का हुजूम सड़कों के किनारे जमा रहा. बाबा भोले की बारात
शाम में सिंघेश्वर मंदिर से निकली और सिंघेश्वर के विभिन्न मार्गों पर घूमी. बारात
में जहाँ भगवान शंकर का रूप धरा श्रद्धालु आकर्षण का केन्द्र बना रहा वहीं भूत-पिशाच
भी नृत्य करते जा रहे थे.
इस दौरान पुलिस प्रशासन भी
चुस्त-दुरुस्त नजर आई.
बाबा भोले की अदभुत बारात देख दंग हुए लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2013
Rating:

No comments: