लगातार बढ़ी दुर्घटनाओं से चौसा के लोग दहशत में

|आरिफ आलम|15 फरवरी 2013|
चौसा प्रखंड में लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने आम लोगों में दहशत पैदा कर दिया है. सड़कों पर चलते कब कौन किस वाहन की चपेट में आ जाए कहना मुश्किल हो गया है.
इसी सप्ताह में कई दुर्घटनाएं ऐसी हुई है जिन्हें जानकर लोग सदमे में हैं.
      पिछले सोमवार को चौसा बाजार के ही 18 वर्षीय राजेश उर्फ पिंटू उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए जब वे भागलपुर से घर लौट रहे थे. एक अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल राजेश की मौत बाद में इलाज के दौरान हो गई. इसी सन्दर्भ में आज राज्य के विधि एवं योजना मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने मृतक के पिता कैलाश मोदी से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया.
      इसी तरह बुधवार को 50 वर्षीय नरेश पासवान की भी दुर्घटना विशु राउत महाविद्यालय के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल के धक्के से हो गयी जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.
      और आज 12 वर्षीय अंकेश के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब लोग कुछ ज्यादा ही सहमे दिख रहे हैं.
लगातार बढ़ी दुर्घटनाओं से चौसा के लोग दहशत में लगातार बढ़ी दुर्घटनाओं से चौसा के लोग दहशत में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.