नगर परिषद् की बैठक में शहर के विकास पर चर्चा

वि० सं०/28/12/2012
नगर परिषद् क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर मुख्य पार्षद बिजय कुमार बिमल की अध्यक्षता में आज नगर परिषद् मधेपुरा में वार्ड पार्षदों की एक बैठक बुलाई गई. बैठक में मधेपुरा के सभी 26 वार्ड पार्षदों में भाग लिया. बैठक 21 बिंदुओं पर आम सहमति बनाने के उद्येश्य से किया गया. बैठक में वार्डों के विकास के लिए विभिन्न मदों से प्राप्त राशि के योजना के चयन, भवन कर की राशि दाता द्वारा सीधे बैंक में जमा करने, डीएफआईडी के द्वारा प्राप्त राशि से नगर परिषद् भवन प्रारूप व नाला बनाने, स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना में कार्य कराने, नगर परिषद् क्षेत्र में सामुदायिक भवन/ मार्केट कॉप्लेक्स, बनाने, रोड नेटवर्क ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
            वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद् क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्य कराने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि वे वार्डों की जनता के विश्वास पर वे उतर सकें. बैठक में अधिकाँश मुद्दों पर सहमति बनती दिखी.
नगर परिषद् की बैठक में शहर के विकास पर चर्चा नगर परिषद् की बैठक में शहर के विकास पर चर्चा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 28, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.