सड़क हादसे में आज सुबह चौसा प्रखंड के लौआलगान की
सेविका कल्पना कुमारी की मौत हो गयी. घटना सुबह करीब सात बजे की है जब कल्पना अपने
20 वर्षीय बेटे पिंकू के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. उसी समय विजय घाट पुल
निर्माण की सामग्री गिरा कर लौटे एक ट्रक की चपेट में मोटरसायकिल के आ जाने से
सेविका की मौत हो गयी जबकि पुत्र पिंकू बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे चौसा पीएचसी से
रेफर कर दिया गया है. कल्पना बिंधटोली लौआलगान पूर्वी पंचायत की सेविका थी.
            इस
घटना का एक और दुखद पहलू यह है कि कल्पना के पति फुलेश्वर शर्मा की भी मौत करीब दस
वर्ष पूर्व मोटरसाइकिल दुर्घटना में ही हो गयी थी. अब कल्पना के दो बेटों और एक
बेटी के सामने भुखमरी की नौबत आ चुकी है.
सड़क हादसे में सेविका की दर्दनाक मौत
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 09, 2012
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 09, 2012
 
        Rating: 


No comments: