मधेपुरा जिले के मन्हरा सुखासन गाँव के परवाने नदी
के किनारे विवाह पंचमी के अवसर पर इस बार आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता लोगों को
रोमांचित कर गया. दो महिला पहलवानों को कुश्ती के अखाड़े में देखकर तो लोग अचंभित
हुए ही पर सबसे रोमांचक क्षण तब उत्पन्न हो गया जब दिल्ली की चौदह वर्षीया दिव्या
ठाकुर ने खुले मैदान में विभिन्न क्षेत्रों से आये पुरुष पहलवानों को चुनौती दे
डाली. कई पुरुष पहलवान महिला से हार जाने के डर और शर्म से आगे नहीं आये. पर
दिव्या की चुनौती को सहरसा जिले के खोनहा गाँव के सज्जन कुमार ने स्वीकारा और जब
इस अनोखे महिला-पुरुष कुश्ती की शुरुआत हुई तो खचाखच भीड़ बेकाबू सी नजर आने लगी.
करीब बीस मिनट तक चले इस कुश्ती में आखिर दिव्या ने सज्जन को धूल चटाते हुए पराजित
कर दिया. बाद में पराजित सज्जन यह कहते हुए नजर आये कि लड़की से हार कर उसे
बेइज्जती महसूस हो रही है.
दिल्ली की महिला ने दी पुरुष पहलवानों को चुनौती और चटायी धूल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2012
Rating:

No comments: