चौसा प्रखंड मुख्यालय में जनता हाई स्कूल के मैदान
में कल चार दिवसीय कुंडीय महा गायत्री यज्ञ का उदघाटन हुआ. यह गायत्री यज्ञ 22
दिसंबर तक चलेगा. कल इस अवसर पर कल शहर भर में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
जिसमें करीब दो हजार कन्याओं ने भाग लिया. इस महायज्ञ का उदघाटन चौसा प्रखंड के
बीडीओ संजय कुमार के द्वारा किया गया.
इसके
साथ ही कल से ही पुराण कथा का वाचन भी किया जा रहा है जिसमें हजारों की भीड़ उमड़
रही है. श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्यां ज्यादा दिख रही है जो बड़े ध्यान से पुराण
कथा सुन रही हैं. इस दौरान श्रद्धालु कई तरह के संस्कार करवाने में भी रुचि ले रहे
हैं. मैदान का पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहता है.
चौसा में चार दिवसीय महा गायत्री कुंडीय यज्ञ शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2012
Rating:

No comments: