वि० सं०/24/11/2012
दर्जनों मामले में वांछित सहरसा जिले का रहने वाला
कुख्यात अपराधी टेम्पू यादव उस समय ग्रामीणों के हत्थे चढ गया जब वे तीन अन्य
अपराधियों के साथ मधेपुरा जिले के परमानंदपुर ओपी क्षेत्र में मोटरसायकिल लूटने का
प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में मोटरसायकिल छीनते वक्त हल्ला होने पर ग्रामीणों ने
खदेड़ कर टेम्पू यादव को पकड़ लिया. पहले तो सबों ने इस अपराधी की जमकर धुनाई की और
फिर पुलिस के हवाले कर दिया. टेम्पू यादव पर कोसी तथा पूर्णियां जिले के कई थानों
में लूट-हत्या-अपरहरण आदि के दर्जनों मामले दर्ज है. मधेपुरा थाना पर एएसपी
हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि टेम्पू यादव से पूछताछ की जा रही है.
कुख्यात अपराधी टेम्पू यादव पुलिस के हत्थे चढ़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 24, 2012
Rating:

No comments: