नि० प्र०/30/11/2012
रफ़्तार ने आज मधेपुरा में फिर से दहशत पैदा कर दी.
अहले सुबह से अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहाँ समाचार लिखने तक कुल 17
लोग बुरी तरह घायल हुए वहीं दो की मौत दिल दहला देने वाली थी. अस्पताल जहाँ घायलों
से भरे हुए हैं वहीँ आज की दुर्घटनाओं को जानकर आम लोग सहमे हुए हैं. मधेपुरा
सिंघेश्वर पथ पर आज सुबह दो मोटरसायकिल सवार युवकों की लाश मिली. घटना के बारे में
अंदाजा लगाया लगाया रहा है कि अहले सुबह ही किसी बड़े वाहन से लगे टक्कर में दोनों
की मौत हुई है.
वहीं
जिले के गम्हरिया थाना के टोका जीवछपुर के पास मैजिक टेम्पो से सफर कर रहे बैंड
पार्टी के लोगों की शिवाजी रथ नाम के बस ने बैंड बजा दी. कड़ी टक्कर में मैजिक पर
सवार 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनमें दो की हालत अत्यंत गंभीर बताई जाती है.
टक्कर मारकर बस दुर्घटना स्थल से भाग गयी थी परन्तु आगे जाकर गिरफ्त में आ गयी.
तीसरी
घटना साहुगढ़ पुल के पास की है जिसमें दो मोटरसायकिल सवार जख्मी हुए, जिन्हें
अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इसी तरह मुरहो में भी मोटरसायकिल सीखने के क्रम में एक
युवक पेड़ से तेज रफ़्तार में जा टकराया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
मधेपुरा
में आये दिन दुर्घटनाओं से लोग मरते रहते हैं और घायल होना तो मामूली बात हो गयी
है. इसका प्रमुख कारण तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाना है.
दुर्घटनाओं के मामले में मधेपुरा का काला दिन साबित हुआ 30 नवंबर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2012
Rating:

No comments: