संवाददाता/02 सितम्बर 2012
जिले की पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये गए वाहन चेकिंग
अभियान से पुलिस को अपराध नियंत्रण करने में जबरदस्त सफलता मिल रही है.बिना कागजात
वाले वाहन तो धरे ही जा रहे हैं, और इन वाहनों की सघन जांच की जद में कई अपराधी भी
आ रहे हैं.पिछले दिनों दो पहिया वाहनों की चेकिंग के दौरान ही लल्टू यादव नामक एक
अपराधी गिरफ्त में आया जिसके पास से देशी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस बरामद किये
गए.एक बजाज प्लेटिना की जांच के दौरान उसकी डिक्की से फिर एक पिस्तौल और कारतूस जब्त
किये गए.इसमें वाहन मालिक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.दोनों गिरफ्तारी
मठाही बाजार से हुई थी.मोटरसाइकिल की धर-पकड़ अभियान का नतीजा यह है कि इनदिनों
जिले के लगभग सभी थानों में कई जब्त मोटरसायकिलें रखी हुई हैं.
जिले में
अपराध करने के तरीके पर यदि गौर किया जाय तो कुछेक को छोड़कर बाक़ी सभी अपराध में
मोटरसायकिल का ही प्रयोग किया जाता है.ऐसे में मोटरसायकिल सवारों पर पुलिस की पैनी
निगाहों से अपराध में कमी आना लाजिमी ही है.
वाहनों की धर-पकड़ से अपराध में आ रही है कमी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2012
Rating:

No comments: