‘तिलचट्टा मारकर खाना में गिरा देंगे और रसोईया को फंसा देंगे’

संवाददाता/06 सितम्बर 2012
जिले में मध्यान्ह भोजन ने कई जगहों पर आपसी संबंधों को बुरी तरह बिगाड़ कर रख दिया है.चावल या अनाज का लोभ स्कूलों को भी राजनीति का अड्डा बना रहे हैं.डीएम के जनता दरबार में पहुंचे एक मामले में मध्य विद्यालय खोपैती की महिला रसोईया ने जिलाधिकारी को बताया कि स्कूल के हेडमास्टर उसे कम चावल देकर सबको खिलाने कहते हैं जो संभव नहीं है.इस बात का जब वह विरोध करती है तो हेडमास्टर इस बात की धमकी देते हैं कि खाने में तिलचट्टा मिलवा दूंगा और तुम्हे फंसा दूंगा.इसी जद्दोजहद में अब स्कूल में मध्यान्ह भोजन भी अनियमित हो चुका है.
  जिलाधिकारी ने तो इस मामले पर जांच के आदेश शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी को दे दिए हैं और संभव है ये मामला सुलझ भी जाय,पर ऐसी तथा इसी तरह की घटनाएं इस बात का गवाह हैं कि मध्यान्ह भोजन में चल रहे लूट पाट पर प्रशासन लगाम नही लगा पा रही है.
‘तिलचट्टा मारकर खाना में गिरा देंगे और रसोईया को फंसा देंगे’ ‘तिलचट्टा मारकर खाना में गिरा देंगे और रसोईया को फंसा देंगे’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 06, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.