वि० सं०/10 अगस्त 2012
हरिजन अत्याचार के कथित आरोप में फंसी मंडल
विश्वविद्यालय की लेक्चरर प्रज्ञा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उसे एक बड़ी साजिस के
तहत एसपी सौरभ कुमार शाह से मिलने नहीं दिया जा रहा है.मधेपुरा टाइम्स को उन्होंने
फोन पर बताया कि वे 3 अगस्त से ही उनपर किये झूठे मुक़दमे के सम्बन्ध में एसपी से
मिलकर सच बताना चाहती हैं, पर कुछ पत्रकारों और निचले पुलिस अधिकारी की मिलीभगत से
उन्हें एसपी से मिलने नहीं दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले 3 अगस्त
से एसपी कार्यालय में हमेशा ये कहा जा रहा है कि एसपी हेडक्वार्टर में नहीं हैं.उन्होंने
अपना आवेदन जब एसपी को दिया था और एसपी से मिलना चाह रही थी तो ये बीच में उस
आवेदन को डीएसपी के द्वारा क्यों ‘हाइजैक’ कर लिया गया और मुझे एसपी से मिलने नहीं दिया गया.
कल
डीएसपी द्वारिका पाल की जांच से असंतुष्ट प्रज्ञा प्रसाद का ये भी आरोप है कि उस
बच्चे को और मुझे साथ बिठाकर पूछताछ करने का क्या मतलब है.जब महादलित बच्चा किसी
के घर में काम कर रहा है तो उसे छुडाने की दिशा में पुलिस कोई कदम क्यों नहीं उठा
रही है, जबकि मैंने उस बच्चे को बाल श्रम से मुक्त कराने हेतु आवेदन भी दे रखा है.
मुझे साजिस के तहत एसपी से मिलने नहीं दिया जा रहा है:प्रो० प्रज्ञा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2012
Rating:

No comments: