मधेपुरा जिले में जन्माष्टमी के मौके पर जगह-जगह भव्य मेले का आयोजन किया गया
है तथा मनमोहक झांकियां अलग-अलग निकाले जा रहे हैं.वैसे तो हर वर्ष मेले व
झांकियां देखने को मिटे रहे हैं,लेकिन इस बार का मेला और झांकी अत्यधिक मनमोहक दिख
रहे हैं.मेले में महिला, पुरुष व बच्चे हर्सोल्लास के साथ घुमते नजर आ रहे
हैं.किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता
इंतजाम किये गए हैं.सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारी के
निर्देश पर हर चौक चौराहे तथा मेला कैम्पस में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी को
तैनात किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दोनों अनुमंडल में दो दर्जन
से अधिक जगह पर गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया गया है.मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित
पुरानी कचहरी के बड़ी महावीर मंदिर, दुर्गास्थान तथा गोशाला में भव्य तरीके से
मूर्तियों को सजाया गया है जो साक्षात गोपाला दीख रहे हैं.
जिले में है जन्माष्टमी की धूम, जगह-जगह झांकियां
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2012
Rating:

No comments: