रूद्र ना० यादव/20 अगस्त 2012
आज दिन में जिले के कई जगहों पर हुई बारिस और
वज्रपात अपने साथ मौत का पैगाम भी लेकर आई.अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज
जिले भर में चार लोगों की जानें वज्रपात से चली गयीं तथा दो को बुरी स्थिति में
इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है.मुरलीगंज प्रखंड के नाढ़ी गाँव के किसान
सचेन यादव की मौत उस वक्त हो गयी जब वह खेत में हल चला रहा था.सचेन का एक बैल भी
मौत का शिकार हो गया.दूसरी तरफ उदाकिशुनगंज प्रखंड में नयानगर पंचायत के तिवारी बासा
में गिरे वज्रपात से तीन महादलित की मौत हो गयी जिनके नाम हैं छितरी देवी (40
वर्ष), समतोलिया कुमारी (16 वर्ष), सकील कुमार (14 वर्ष). इसी महादलित टोले के ही
दो बच्चे विपत ऋषिदेव(10 वर्ष) तथा नेहरुआ कुमार (1 वर्ष) को जख्मी अवस्था में
अस्पताल ले जाया गया है.
वज्रपात ने चार की ली जान, दो जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2012
Rating:
No comments: