मनाया जा रहा है मेल-मिलाप और भाईचारे का त्यौहार ईद

संवाददाता/20 अगस्त 2012
कल शाम पुलिस अधीक्षक के दावते इफ्तार में जहाँ हजारों सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे से मिल रहे थे वहीं चाँद के दीदार होने के बाद आज पूरे जिले में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है.मधेपुरा की जामा मस्जिद में आज सुबह ईद की विशेष नमाज अदा की गयी.आज सुबह से ही जिले भर में ईद का उत्साह देखते बनता है.नए-नए कपड़े पहन कर बच्चे-जवान-बूढ़े सभी ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिल रहे हैं. व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी शाहिद अख्तर ने बताया कि एक तरफ मुसलामानों को ईद की खुशी होती है तो दूसरी तरफ इस बात का मलाल भी होता है कि इतनी बरकत बौर फजीलतों का दिन कितनी जल्दी बीत गया.इस दिन कोशिश यही रहती है कि दूर के भी रिश्तेदार एक जगह इकठ्ठा होकर इस त्यौहार को साथ साथ मनावें.कहा जाता है कि यह त्यौहार खुद में तमाम सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को समेटे हुए है.सिवईयों के लच्छे में लिपटी मुहब्बत की मिठास इसे एक मुकम्मल पर्व बनाती हैं.जकात और फितरे के प्रावधान से गरीब लोगों की ईद भी मन जाती है.
  उधर चौसा से मिली खबर के अनुसार पूरे प्रखंड में ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है.प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार तथा चौसा पश्चिमी के मुखिया श्रवण कुमार पासवान प्रखंड के गरीब टोलों में जाकर घूम-घूम कर मुस्लिम भाइयों से गले मिले तथा ईद-मुबारक कहा.जिले के अन्य जगहों से भी सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाये जाने के समाचार मिले हैं.
  मधेपुरा टाइम्स की ओर से सभी पाठकों को ईद मुबारक.
मनाया जा रहा है मेल-मिलाप और भाईचारे का त्यौहार ईद मनाया जा रहा है मेल-मिलाप और भाईचारे का त्यौहार ईद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. Madhepura ke Purani Bazar ka masjid mujhe Sahar ki sabse purani building lagti hai..kya kisi ko pata hai ye kab bani thi

    ReplyDelete

Powered by Blogger.