आखिर शुरू हुआ शहर में एसबीआई का चौथा एटीएम

संवाददाता/09 अगस्त 2012
जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीमएम शुरू हो गया है.बता दें कि 07 अगस्त 2010  को ही इस एटीएम कक्ष का उदघाटन हुआ था और तब से ये इस इलाके के लोगों को सुविधा देने की तैयारी में था.पर बैंक प्रशासन की लापरवाही से इस एटीमएम को चालू नहीं किया जा सका था.मधेपुरा टाइम्स ने इस सम्बन्ध में स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक से कई दफे बात भी की थी और पिछली बार शाखा प्रबंधक ने कहा था कि 15 जुलाई तक ये एटीएम निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए काम करने लगेगा.पर देर ही सही कल 8 अगस्त को इस एटीएम के उदघाटन के साथ ही मधेपुरा समाहरणालय, सिविल कोर्ट, रजिस्ट्री कार्यालय, बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी आदि के इलाके के लोगों को ये राहत पहुंचाने का काम करने लगा है.
   मधेपुरा में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, एडीबी, रेलवे स्टेशन परिसर के बाद समाहरणालय के सामने ये चौथा एटीएम है.
आखिर शुरू हुआ शहर में एसबीआई का चौथा एटीएम आखिर शुरू हुआ शहर में एसबीआई का चौथा एटीएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 09, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.