संवाददाता/22 अगस्त 2012
जिले में आज से सभी सरकारी बैंकों में दो दिन ताले
लटके रहेंगे. विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर
मधेपुरा के सारे बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज पर ख़ासा प्रभाव
पड़ा.बैंकिंग संशोधन विधेयक और निजीकरण जैसे मुद्दे पर की गयी हड़ताल के कारण यहाँ
लोगों को पैसे निकालने के लिए एटीएम पर ही निर्भर रहना पड़ा.बैंक अधिकारी श्री
संतोष कुमार झा ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि निजीकरण, आउटसोर्सिंग, अनुकम्पा
नियुक्ति और बैंकिंग संशोधन विधेयक के खिलाफ अभी ये सिर्फ दो दिनों की हड़ताल
है.केन्द्र सरकार अगर हमारी मांगें नही मानती है तो आंदोलन और भी तेज हो सकता है.
सरकारी बैंकों में आज से दो दिनों की हड़ताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 22, 2012
Rating:

private banks ke aane ke bad PSU bank wale kuch sudhre hain...jaroorat is bat ki hai kiHDFC aur ICICI bank jyada-2 se jyada branch khole aur logon ko achi service mile
ReplyDelete