अपराध नियंत्रण: दो दिनों में 98 अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस कप्तान
संवाददाता/26 अगस्त 2012
अपराध नियंत्रण के मामले में जिला पुलिस को पिछले दो दिनों में बड़ी सफलता मिली है.इन दो दिनों में जहाँ जिले के विभिन्न अपराधों से जुड़े हुए 98 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं इसमें गत मार्च में हुई एक हत्या का भी एक अभियुक्त भानटेकठी का अनिल साह गिरफ्तार कर लिया गया.हत्या का ही एक और अभियुक्त जो आलमनगर रतवारा थानान्तार्गत गत जून में हुए एक हत्या का आरोपी था भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया.गिरफ्तार किये गए कुल 98 लोगों में गंभीर मामलों के दोषी 48 आरोपियों को जेल भेज दिया.
    मधेपुरा पुलिस ने कल से आज तक में पांच किलोग्राम गांजा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया वहीं एक मोटरसाइकिल और एक टेम्पू भी जब्त किया.उधर शंकरपुर में 125 बोरी अवैध चावल के बोरे भी जब्त किये गए हैं.एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि नेपाल से नजदीक होने के कारण इस क्षेत्र में गांजा की खरीद-बिक्री चोरी-छिपे होती है.इसलिए गुप्त सूचना के आधार पर इससे जुड़े अपराधियों को दबोचा जा रहा है.
  देखा जाय तो जिला के पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह के नेतृत्व में जिले में अपराध नियंत्रण की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं और बड़ी संख्यां में अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.
अपराध नियंत्रण: दो दिनों में 98 अभियुक्त गिरफ्तार अपराध नियंत्रण: दो दिनों में 98 अभियुक्त गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 26, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.