सिंघेश्वर थाना के लालपुर की साजदा खातून की जिंदगी इन दिनों खतरे से गुजर रही है.गैर धर्म के युवक से प्यार और फिर भाग कर शादी के बाद न्यायालय ने भले ही उसे अपने प्रेमी-पति मंटून के साथ रहने की इजाजत दे दी हो,पर गाँव के धर्म के ठेकेदार अपने को न्यायालय से भी ऊपर मानते हैं.साजदा जब 26 जुलाई 2011 को घर से एक महादलित लड़के के साथ भागी थी,तब माता-पिता ने अपहरण का केस दर्ज करा दिया था,यह जानते हुए भी कि उसकी बेटी ने एक महादलित लड़के से प्यार किया था और उसके साथ शादी की जिद कर बैठी थी.पर बाद में न्यायालय में साजदा के बयान के बाद उसके पति को बरी कर दिया गया था और दोनों को साथ रहने की इजाजत भी दे दी गयी थी.मंटून के प्यार में साजदा ने खुद को हिन्दू पत्नी की तरह बना कर रखा.
पर साजदा-मंटून की खुशहाल जिंदगी में साजदा के माँ-बाप अब भी जहर घोल देना चाहते हैं.साजदा कहती है कि उसके माँ-बाप सामजिक तानों को सुनकर उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं.मांग में भरे सिन्दूर को लेकर अपने और अपने पति के जान की सुरक्षा की गुहार लगाने साजदा आज पहुँच गयी एसपी के जनता दरबार.जनता दरबार को आज संभाल रहे इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने फ़ौरन ही सिंघेश्वर थाना को साजदा के पिता के विरूद्ध कार्यवाही करने का आदेश दे दिया.
अब देखना यह है कि प्रशासन दो प्रेमियों की सुरक्षा कर पाने में सफल रहती है या फिर अलग-अलग धर्म की साजदा और मंटून को प्यार कर शादी करने की सजा उन्हें जान देकर चुकानी पड़ती है.
साजदा-मंटून के पूर्व की खबर मधेपुरा टाइम्स पर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे.
जान खतरे में पड़ी गैर धर्म के युवक से शादी रचाने पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2012
Rating:

No comments: