जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में आज पारा लीगल वॉलंटियर्स की दो दिवसीय ट्रेनिंग का उदघाटन जिला न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी, राज्य के विधि एवं योजना मंत्री नरेंद्र ना० यादव तथा जिला पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से की.इस अवसर पर पदाधिकारियों ने मौजूद नवचयनित पारा लीगल वॉलंटियर्स को संबोधित करते एक स्वस्थ एवं मुकदमा रहित समाज की स्थापना के लिए पारा लीगल वॉलंटियर्स की भूमिका को काफी अहम बताया.जिला न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी ने कहा कि ये पारा लीगल वॉलंटियर्स आम लोगों को कानूनी रूप से जागृत करने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्येश्य मुकदमों में इनके द्वारा कमी लाना है.

उदघाटन के बाद आज विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रधान न्यायाधीश पीके मलिक, अधिवक्ता ललन प्रसाद सिंह, अधिवक्ता श्रीमती आर्या दास, अधिवक्ता ज्योति कुमार सिंह के द्वारा किया गया,जबकि मंच सञ्चालन का काम डा० देवाशीष बोस ने किया.इस अवसर पर कई न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्तागण भी मौजूद थे.
समाज में अमन चैन लाने में पारा लीगल वॉलंटियर्स की भूमिका अहम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2012
Rating:

No comments: