रूद्र ना० यादव/18 जुलाई 2012
जिले के शंकरपुर थाना के झरकाहा गाँव में मामूली सी बात पर एक दलित की हत्या कर दी गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में बकरी चराने के मुद्दे पर बात इतनी बढ़ गयी कि कवियाही गाँव के मो० सलीम और मो० जाकिर ने शनिचर ऋषिदेव की लात, घूँसा आदि से पीट-पीट कर हत्या कर दी.बताया जाता है कि शनिचर की बकरी सलीम और जाकिर के खेत में घुस गयी थी जिस पर बात बढ़ी और शनिचर की हत्या हो गयी.
देखा जाय तो जिले में छोटी-छोटी बात पर लोग आवेश में आ जाते हैं और हत्या तक जैसे बड़े कदम को उठा लेते हैं जो गुस्से को काबू में न रख पाने के कारण अपनी जिंदगी को बर्बाद करने के के साथ किसी के परिवार को जिंदगी भर के लिए सदमा देना होता है.
दलित की हुई पीट-पीट कर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2012
Rating:

No comments: