रूद्र ना० यादव/12 जुलाई 2012
राज्य सरकार भले ही ये दावा कर ले कि राज्य में अब सड़क के बाद वह बिजली पर ध्यान देने जा रही है,पर हकीकत तो यही है कि अभी भी अधिकाँश जगह सड़क की हालत खस्ताहाल है.मधेपुरा से मुरलीगंज जाने वाली मुख्य मार्ग जिसे राष्ट्रीय राजपथ 107 घोषित कर दिया गया है,पर कई जगह टूटी सड़कें दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है.
मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार के निकट काफी दूर तक सड़क पर बड़ा गड्ढा बना हुआ है और बरसात में तो यहाँ सड़क दिखती ही नहीं है.इस टूटे सड़क का विरोध भी ग्रामीणों ने कुछ अलग तरीके से ही किया.भाकपा के जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर के नेतृत्व में कल ग्रामीणों ने इस मुख्य मार्ग पर ही धान रोप दिया.धनरोपनी कर लोगों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का विरोध करते हुए उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया.ग्रामीण सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे.
टूटे सड़क का विरोध:सड़क पर ही किया धनरोपनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 12, 2012
Rating:

No comments: