![]() |
रवि का सुराग नही |
संवाददाता/01 जुलाई 2012
मधेपुरा के छात्र रवि का पटना में पिछले 23 जून को हुए अपहरण के मामले में अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की राशि बढ़ा कर 20 लाख रूपये कर दी है.रवि के परिवार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक अपराधियों की ओर से दो बार फिरौती के लिए फोन आ चुके हैं जो रवि के
मोबाइल से ही किये जा रहे हैं.रवि के पिता रमेश रजक जहाँ पटना पुलिस की प्रगति से संतुष्ट नहीं हैं वहीं अपहरणकर्ताओं ने उनकी मांग न माने जाने पर रवि की हत्या की भी धमकी दी है.
मालूम हो कि मधेपुरा वार्ड नं.6 के रवि कुमार जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी पटना में तीसरे वर्ष में पढाई कर रहा था, का अपहरण पटना से ही पिछले 23 जून को हो गया था, जिसे बरामद करने में पटना पुलिस अबतक असफल रही है. इधर देरी होने से परिवार के लोगों में मायूसी बढ़ती जा रही है.
अपहृत रवि की फिरौती के लिए मांग हुई 20 लाख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 01, 2012
Rating:

No comments: