जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी वार्ड नं.15 के मनीष का दर्द इतना है कि वह एक महीने से अपने सीने में गोली लिए उसे निकलवाने के खर्च की जुगाड़ में दर-दर की ठोकरें खा रहा है.मनीष को जब करीब एक महीने पहले अपराधियों ने सीने में गोली मार दी तो परिजन उसे लेकर सीधे पटना चले गए.वहाँ डॉक्टरों ने उसकी जान तो बचा दी पर सीने के अंदर की गोली निकालने के लिए ऑपरेशन की बात कही और पहले फीस जमा करने को कहा.पान की दूकान कर परिवार का गुजारा चलाने वाले मनीष के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने सीने का ऑपरेशन करवा कर गोली निकलवा पाता.तीन बहनों का बोझ उठाये मनीष के एक भाई की हत्या उस दौरान दिल्ली में हो गयी थी,जब वह मजदूरी करने वहां गया था.
मनीष के मामले में मधेपुरा पुलिस की भूमिका भी अच्छी नहीं रही.केस दर्ज करने में बहुत ही आनाकानी की गयी पर अंतिम में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला मधेपुरा थाना कांड संख्यां.271/2012 दर्ज तो कर लिया गया,पर अपराधियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
उधर सीने में गोली लिए मनीष थक-हार कर जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि या तो उसे कल्याण कोष से ऑपरेशन के लिए राशि मुहैया कराई जाय या फिर मेडिकल बोर्ड गठन करवा जांच कर उसके सीने से गोली निकलवा दी जाय.जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच कर उसके सीने से गोली निकलवा दी जायेगी.
सीने में गोली लिए मदद की गुहार लगा रहा युवक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2012
Rating:

No comments: