रूद्र ना० यादव/ 30 जून 2012
आज शनिवार का दिन फुलौत आये
बारातियों के लिये काफी अशुभ साबित हुआ. नदी में नाव डूबने से पांच बारातियों के
डूब जाने से पूरे गाँव में मातम का माहौल है.घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के
अनुसार मधेपुरा जिला के ही बिहारीगंज प्रखंड के जोतैली से कल रात बारात फुलौत गाँव
आई थी.आज सुबह बारात के कुछ लोगों ने कोसी नदी के उसपार शौच जाने की इच्छा
दिखाई.लड़की वालों ने बारात के सम्मान का ख्याल रखते हुए इन्हें नाव मुहैया करा
दी.पर बीच नदी में ही नाव के संतुलन खो बैठने के कारण पांच लोगों की डूबने से मौत
हो गयी.मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र दस-बारह साल के आसपास बताई
गयी है.इसके अलावे करीब आधा दर्जन घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है.
फुलौत के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने
बताया कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी की जा रही है.
नाव पलटी, दो बच्चों सहित पांच डूब कर मरे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2012
Rating:

No comments: