संवाददाता/12 जून 2012
सामर्थ्य भर उपहार देने के बावजूद मुरलीगंज के जयरामपुर के मुकेश और उसके परिवार का लालच कम नहीं हुआ.मामूली बात का बहाना बनाकर पति मुकेश ने पत्नी कंचन को लप्पर-थप्पड़ से मारना शुरू क्या किया, सास और ननद के कहा तेल डालकर जला दो इसे.
महिला थाना में दर्ज कराये गए मामले में मधेपुरा के वार्ड नं.10 की कंचन ने आरोप लगाया है कि बीते 18 मार्च को उसकी शादी हिन्दू रीति-रिवाज से मुरलीगंज के मुकेश के साथ हुई.पिता ने उपहार में लड़केवालों को पचास हजार रूपये, सोने का चेन आदि दिया.ससुराल में पन्द्रह दिन तो सबकुछ ठीक रहा पर उसके बाद ससुरालवाले फिर दो लाख रूपये और एक मोटरसायकिल की मांग करने लगे जो अब कंचन के परिवारवालों की क्षमता से बाहर की चीज थी.अब सास और ननद कंचन के साथ गाली-गलौज और मार-पीट पर उतारू होने लगे.और पांच अप्रैल के उस मनहूस दिन को सबों ने कंचन को पकड़ लिया और उसके शरीर पर किरासन तेल डाल कर आग लगाने का प्रयास करने लगे.कंचन पूरे दम से चिल्लाई तो पड़ोसी दौड़ कर आये और कंचन कि जान बमुश्किल बच सकी.तब से कंचन मायके में हैं और न्याय के लिए भटक रही है.पुलिस के सुस्त रवैये के कारण दहेज के लालची अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दहेज के लिए जिन्दा जलाने का प्रयास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2012
Rating:

No comments: