मधेपुरा में कला भवन बना धान का गोदाम.सांसद शरद यादव के सांसद कोटे से प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में कला भवन का निर्माण इस उद्येश्य से किया गया कि जिले में कला और संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा सके.पर सरकार और जिला प्रशासन ने इसके उद्येश्य को ताक पर रख इन कला भवनों को धान का गोदाम बना दिया है.60-60 लाख रूपये की लागत से बने इन कला भवनों में धान के बोरे भर देने से अब ये लोगों को सांस्कृतिक या सामाजिक काम हेतु मुहैया नहीं हो पायेगा जब तक कि इन्हें खाली नहीं कराया जा सके.मुरलीगंज कला भवन को भी धान का गोदाम बना देने से वहां के लोग खासे आक्रोशित है.करीब छ: माह पूर्व जब बड़े तामझाम से इस कला भवन का उदघाटन हुआ था तो लोगों में इसे लेकर बड़ी उम्मीद जगी थी.सांसद शरद यादव ने इसका उदघाटन करने के बाद यहाँ के लोगों से आग्रह किया था कि वे इसका लाभ कम से कम पैसे देकर करें.पर इसे गोदाम बना देने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.उधर मुरलीगंज के अंचलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार झा कहते हैं कि धान रखने की जगह नहीं थी इसलिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कला भवन में धान को रखा गया है.
पर कई लोगों का ये कहना है कि जब इस कला भवन को इतनी खर्च कर गोदाम ही बनाना था तो फिर लोगों को झूठे ख्वाब दिखा कर उनके साथ धोखा क्यों किया गया?
कला भवन को बनाया धान का गोदाम:लोगों में आक्रोश व्याप्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2012
Rating:
No comments: