दारोगा के सहयोग से दूसरे के जमीन पर जबरदस्ती घर बनाया

पीड़ित
संवाददाता/02 जून 2012
सदर थाना के एक दारोगा पर लगा है दूसरे के जमीन पर जबरदस्ती घर बनवा देने का आरोप.मधेपुरा थाना के साहुगढ़ दिवानी टोला के नुनु यादव ने आरक्षी अधीक्षक के जनता दरबार में इस बाबत एक आवेदन देकर गुहार लगाई है कि उसके जमीन पर गाँव के ही विद्यानंद यादव ने जब जबरदस्ती घर बनाना शुरू किया तो उसने मधेपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी.नुनु यादव के अनुसार दारोगा बिन्देश्वरी राम ने दोनों पक्षों को कागज़ लेकर थाना बुलाया.और फिर दारोगा जी खुद जज की भूमिका में आ बैठे.नुनु यादव को थाने पर रोक रखा और विद्यानंद यादव को वहाँ से छोड़ दिया.विद्यानंद यादव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर नुनु यादव की जमीन पर घर बना डाला.घर बन जाने के बाद नुनु को पुलिस ने छोड़ दिया.
   नुनु यादव ने जब इस बात की पंचायत बिठानी चाही तो विरोधी ने पंचायत में आने से इनकार कर दिया.अब नुनु यादव ने आरक्षी अधीक्षक को इस मामले की जांच कर इसमें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
दारोगा के सहयोग से दूसरे के जमीन पर जबरदस्ती घर बनाया दारोगा के सहयोग से दूसरे के जमीन पर जबरदस्ती घर बनाया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 02, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.