राज्य निर्वाचन आयोग बिहार ने पूरे राज्य के लिए आपराधिक इतिहास वाले वार्ड पार्षदों की सूची जारी कर दी है, जिसमे मधेपुरा जिले से भी सात वार्ड पार्षदों का नाम प्रकाशित किया गया है.वर्तमान में मधेपुरा नगर परिषद् के छ: और मुरलीगंज नगर पंचायत के एक वार्ड पार्षद के खिलाफ आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं.
1.अभिलाषा कुमारी : मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं.3 से जीती हुई वार्ड पार्षद अभिलाषा कुमारी एम्.ए. पास हैं तथा इनके विरूद्ध निर्वाचन सम्बंधित अपराध लंबित हैं जिसकी संख्यां जी.आर.653/2007, धारा 7 प्रीवेंशन और डैमेज ऑफ प्रोपर्टी है.



3.ध्यानी यादव: मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं.14 के वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, एम.ए., पर मधेपुरा थाना कांड संख्यां.11/12 तथा मधेपुरा थाना कांड संख्यां.194/11 धारा 307, 380 भा.द.वि. के अंतर्गत मुकदमा लंबित हैं.
4. विशाल कुमार: मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं. 16 के पार्षद हैं. एम.ए. की डिग्री हासिल किये विशाल कुमार पर मधेपुरा थाना कांड संख्यां.20/2008, मधेपुरा थाना कांड संख्यां 59/2011, धारा 353, 279, 304(A). भा.द.वि. लंबित हैं.

6. विजय कुमार विमल: मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं.24 के वार्ड पार्षद विजय कुमार विमल एम.ए. की डिग्री हासिल किये हैं तथा इनपर मधेपुरा थाना कांड संख्यां.88/2010, 121/2010 धारा 420, 307,379 भा.द.वि. लंबित है.वर्तमान में ये मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य पार्षद भी हैं.
7. श्वेत कमल, नगर पंचायत, मुरलीगंज वार्ड नं.14 के पार्षद पर मुरलीगंज थाना कांड संख्या.60/2010, धारा 353, 323 भा.द.वि.लंबित है.
अब चूंकि इन आपराधिक छवियों वाले वार्ड पार्षदों को जनता ने चुन लिया है तो राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में इन पर स्पीडी ट्राइल के तहत मुकदमा चलेगा.यदि किसी को मुक़दमे में छ: माह से अधिक की सजा हो जाती है तो उनका निर्वाचन रद्द कर दिया जाएगा और पद रिक्त हो जाने पर फिर से चुनाव कराये जायेंगे.
आपराधिक इतिहास वाले मधेपुरा के वार्ड पार्षद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 27, 2012
Rating:

No comments: