डीपीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी |
संवाददाता/26 जून 2012
आज मुरलीगंज प्रखंड के करीब सवा सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण होना था.इस गहन निरीक्षण में पूरे जिले के सभी तेरहों प्रखंडों के सीडीपीओ तथा सुपरवाइजर को लगाया गया था.पर मुरलीगंज प्रखंड के कई पंचायतों में कुछ केन्द्रों को खोजने में ही दूसरे प्रखंड के अधिकारी और कर्मचारी परेशान रहे.और कुछ केन्द्र का तो लोगों से पूछने पर भी अंत तक पता नहीं चल सका.दरअसल मुरलीगंज प्रखंड के कई पंचायत और गाँवों जैसे नाढ़ी, कोल्हाईपट्टी आदि तक पहुँचने के रास्ते इतने खराब हैं और गाँव में अशिक्षा की वजह से लोग ढंग से केन्द्रों के बारे में बता भी नहीं पाते हैं जिसकी वजह से इन केन्द्रों को खोजना काफी मुश्किल हो जाता है.
इन समस्याओं को लेकर जब मधेपुरा टाइम्स ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी गुलाम मुस्तफा अंसारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि केन्द्रों को खोजने में काफी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.कारण बताते हुए वे कहते हैं कि प्रखंड के सीडीपीओ और सुपरवाइजर को तो केन्द्रों का पता होता है चूंकि वे लगातार केन्द्रों का निरीक्षण करते हैं, पर दूसरे प्रखंडों के सीडीपीओ और सुपरवाइजरों को केन्द्रों तक पहुँचने में परेशानी स्वाभाविक ही है.ऐसे में हम अगले बार से केन्द्रों तक पहुँचने के लिए रोड मैप उपलब्ध करा देंगे,ताकि इस परेशानी का हल निकल सके.यदि केन्द्र न मिल पाने से किसी केन्द्र का निरीक्षण आज नहीं हो पाया तो हम इसे अगली बार संपन्न करा लेंगे.
आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुँचने के लिए रोड मैप होगा उपलब्ध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2012
Rating:
No comments: