AIEEE में मारी बाजी :एक साथ पांच परीक्षाओं में मिली सफलता

रिषभ अपनी माँ के साथ
वि० सं०/11 जून 2011
वर्ष 2011 में इंटर पास कर इस वर्ष एक साथ पांच परीक्षाओं में सफलता पाकर रिषभ काफी खुश है.कहते हैं लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की सफलता का मूलमंत्र है.अपने जीवन के सतरहवें साल में ही रिषभ ने AIEEE 2012 में सफलता तो अर्जित की ही,साथ ही बिहार में 62वां रैंक भी हासिल किया.इसी वर्ष रिषभ का चयन IIT में भी हुआ, जिसमें ओबीसी रैंक 2271 रहा.कलिंगा में 12वीं रैंक, COMEDK (बंगलौर) में 145वां रैंक तथा VIT (Vellore Institute of Technology) में भी सफलता हासिल कर रिषभ ने AIEEE में NIT त्रिची में ही दाखिला लेने का मन बनाया.
      व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक मात्र महिला कर्मचारी सुमन कुमारी बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रही हैं.कहती है खुद अभाव में जीकर बेटे की पढाई में कोई कसर नहीं छोड़ी.ट्यूशन ब्यूरो, सहरसा के छात्र रह चुके और कोटा के कैरियर प्वाइंट में एक साल आईआईटी की तैयारी किये रिषभ अपनी सफलता का बड़ा श्रेय अपने शिक्षक टी.के.झा को देते हैं.पढ़ने के तरीके पर ये बताते हैं कि अच्छे शिक्षक के पास पढ़ना चाहिए और उनपर पूरा भरोसा रख उनके बताये तरीके का हमेशा अनुसरण करना चाहिए.कोर्स समय से पूरा करें साथ ही रिवीजन और टेस्ट को भी पढ़ाई का हिस्सा बनावें.
    किताबों के बारे में रिषभ बताते हैं कि NCERT की किताबों को आधार बनावें.साथ ही फिजिक्स में एच.सी.वर्मा, केमिस्ट्री में ओ.पी.टंडन और मैथ्स में ए.दास गुप्ता की किताबें काफी महत्वपूर्ण हैं.कम्प्यूटर साइंस में अब चार साल की पढ़ाई के बाद रिषभ का सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता अर्जित कर देश और समाज की सेवा करना है.
AIEEE में मारी बाजी :एक साथ पांच परीक्षाओं में मिली सफलता AIEEE में मारी बाजी :एक साथ पांच परीक्षाओं में मिली सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 11, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.