संवाददाता/11 जून 2012
आज विभिन्न मागों को लेकर जिले भर के प्रखंड प्रमुखों ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.जिला प्रमुख संघ मधेपुरा के अध्यक्ष सह प्रमुख ग्वालपाड़ा ई० चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में हैं कि वर्ष 2008 में आयी प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित मधेपुरा जिला के विभिन्न प्रखंडों में अबतक गृहक्षति, पशुक्षति, बालू-गड्ढा व फसलक्षति की राशि जो प्रखंडों में रखी हुई है,उसका बंटवारा प्रभावित परिवारों को अविलम्ब किया जाय.सरकार द्वारा
| ई० चंद्रशेखर | 
 घोषित पुनर्वास की धीमी गति को शीघ्र तेजकर प्रभावित परिवारों का घर अविलम्ब बनाया जाय.मनरेगा योजना में पंचायत समिति सदस्यों के लिए क्षेत्र विकास के लिए योजना में उचित भागीदारी सुनिश्चित किया जाय.मनरेगा व इंदिरा आवास योजना के जांच के लिए गठित टीम में वरीय उपसमाहर्ता के साथ प्रमुख-उप प्रमुख की भागीदारी सुनिश्चित हो.सभी पंचायत प्रतिनिधि का वेतन भत्ता सम्मानजनक हो तथा बिहारीगंज प्रमुख जानकी देवी के पुत्र पर दर्ज फर्जी मुकदमा अविलम्ब वापस ली जाय और वहाँ के बीडीओ पर उचित कार्यवाही हो.
    धरनास्थल पर दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि के साथ गम्हरिया प्रमुख ललिता देवी, बिहारीगंज प्रमुख जानकी देवी कुमारखंड प्रमुख रजनी देवी, शंकरपुर प्रमुख रिंकू देवी, मधेपुरा प्रमुख ललिता देवी, कुमारखंड उप प्रमुख पार्वती देवी, मधेपुरा उप प्रमुख रिंकू देवी, संयोजक राजकुमार मेहता आदि उपस्थित थे.
विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड प्रमुखों ने दिया धरना
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
June 11, 2012
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
June 11, 2012
 
        Rating: 
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: