होली क्रॉस स्कूल को मिला सीबीएसई का एफ्लियेशन

संवाददाता/03 जून 2012
मधेपुरा जिले के शहरी क्षेत्र में अवस्थित कॉन्वेंट होली क्रॉस स्कूल को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन नई दिल्ली ने एफ्लियेशन दे दिया है.होली क्रॉस स्कूल जिले का दूसरा सीबीएसई एफ्लिएटेड स्कूल बन गया है और मधेपुरा शहरी क्षेत्र का पहला.इस स्कूल को सीबीएसई का एफ्लियेशन मिल जाने से स्कूल प्रशासन के साथ ही जिले के हजारों छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.इससे पहले जिले के कई स्कूलों को दशवीं कक्षा के लिए जिले के बाहर के स्कूल से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था पर अब इस स्कूल के छात्रों को बाहर के रजिस्ट्रेशन से निजात मिल सकेगी.
      मालूम हो कि होली क्रॉस स्कूल विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के कई झंडे गाड़ रहा है.स्कूल में ही पढ़ने वाला शिवम जहाँ 14वीं नेशनल सायंस ओलंपियाड में सूबे में दूसरा स्थान पाकर जिले का नाम रौशन कर गया वहीं इस बार सीबीएसई बोर्ड की दशमी कक्षा की परीक्षा में इस स्कूल की पढ़ी रचना केडिया ने शत प्रतिशत अंक पाकर या दिखा दिया इस छोटे से शहर के स्कूल से पढ़कर भी सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ी जा सकती है.ऐसे में इस स्कूल को सीबीएसई का एफ्लियेशन मिलना स्कूल प्रशासन की मिहनत और सुव्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है.
होली क्रॉस स्कूल को मिला सीबीएसई का एफ्लियेशन होली क्रॉस स्कूल को मिला सीबीएसई का एफ्लियेशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 03, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.